चीन ने BRI पर किया बचाव,  जताया ये दावा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 10:59 AM (IST)

बीजिंगः कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के सम्मेलन से पहले चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का जोरदार बचाव करते CPC के प्रवक्ता तुओ झेन ने इस पर तकरीबन 100 देशों का समर्थन हासिल करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत चीनी कंपनियां विभिन्न देशों में 560 अरब डॉलर (करीब 36 लाख करोड़ रुपए) का निवेश कर चुकी हैं। इससे संबंधित देशों में लाखों नौकरियों का सृजन हुआ है।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) भी इसी के अंतर्गत आता है। इसका महत्वपूर्ण हिस्सा गुलाम कश्मीर के कराकोरम पर्वत श्रृंखला से गुजरता है। इसलिए भारत शुरुआत से ही इसका विरोध कर रहा है। इसमें उसे अमरीका का भी साथ मिला है। प्राचीन सिल्क रोड को फिर से अस्तित्व में लाने की परियोजना के तहत राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बीआरआइ की शुरुआत की है। इसके जरिए दक्षिण एशियाई देशों के अलावा यूरोप को जोड़ने की चीन की योजना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News