FY24 में फर्जी क्रेडिट दावों के मामले में हरियाणा और दिल्ली सबसे आगे

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 05:12 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क: भारत में fake input tax credit में शामिल राशि में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनवरी तक 19,690 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 1,940 मामले सामने आए थे और इनमें 13,175 करोड़ रुपये की राशि पाई गई थी, जो वर्तमान राशि से 49% कम है।

PunjabKesari

एक मीडिया रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार फर्जी आईटीसी दावों के लिए कुल 1,999 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें गुजरात, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, असम, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली आगे है।  

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक फर्जी आईटीसी मामले दर्ज किए गए। वहीं हरियाणा और दिल्ली 10,851 करोड़ रुपये के पहचाने गए मामलों के मूल्य के मामले में चार्ट में सबसे ऊपर हैं। चालू वित्तीय वर्ष में जीएसटी के तहत धोखाधड़ी वाले आईटीसी दावों में पाई गई कुल राशि में 55% हिस्सा हरियाणा और दिल्ली का है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News