चीन अपने पहले मालवाहक अंतरिक्ष यान का करेगा प्रक्षेपण

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 05:32 PM (IST)

बीजिंग: चीन अपने पहले मालवाहक अंतरिक्ष यान त्यानझोउ-1 का प्रक्षेपण 20 से 24 अप्रैल के बीच कर सकता है। यह यान कक्षा में घूम रहे प्रायोगिक अंतरिक्ष स्टेशन जाएगा।

चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण चीन के हैनान प्रांत स्थित वेन्चांग में प्रक्षेपण क्षेत्र के परीक्षण केंद्र से मालवाहक अंतरिक्ष यान को लॉन्ग मार्च-7 वाय2 वाहक रॉकेट के साथ स्थानांतरित किया गया था। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा,‘‘स्थानांतरण से यह संकेत मिलता है कि त्यानझोउ-1 अपने प्रक्षेपण चरण में दाखिल हो गया है।’’ चीन रूस के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(आईएसएस)की टक्कर में वर्ष 2022 तक स्थायी स्टेशन निर्माण करने की प्रक्रिया में है। बयान में कहा गया है कि फरवरी से तकनीशियनों ने यान और रॉकेट को समन्वित करने के लिए कई परीक्षण किए। तकनीशियन प्रक्षेपण से पहले, आने वाले दिनों में अंतरिक्ष, रॉकेट और ईंधन भरने पर अन्य कई परीक्षण करेंगे।त्यानझोउ-1 पहला एेसा यान है जिसे देश ने स्वयं विकसित किया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News