बीजिंग जल्द ही खोलेगा पहली चालकरहित सबवे लाइन

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 04:44 PM (IST)

बीजिंग: बीजिंग इस साल स्वदेश में विकसित पहली स्वचालित सबवे लाइन के साथ चालकरहित ट्रेन शुरू करेगा। 

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि 16.6 किलोमीटर लंबी यानफांग लाइन को इस शहर के दक्षिण पश्चिमी फांगसान के उपनगर में रहने वाले लोगों की यात्रा सुविधाओं के लिहाज से उन्नत किया जाएगा।

बीजिंग के आवास और शहरी ग्रामीण विकास आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि यह सबवे लाइन चीन में पहली बार स्वेदश में विकसित स्वचालित सबवे लाइन है। इसका निर्माण दो रेलवे लाइनों पर 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह शहर की पहली आधुनिक ट्राम लाइन और पहली मध्यम निम्न गति वाली मागलेव लाइन है। मौजूदा समय में बीजिंग में 19 लाइनें हैं, जो 574 किलोमीटर तक इलाके में यात्रियों को लाने ले जाने का काम करती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News