ट्रंप के ''स्टील वार'' से भारत को पड़ेगा घाटा

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः ट्रंप के 'स्टील वार' से भारत का अमरीका के साथ व्यापार घाटा बढ़ने का डर है। अमरीका के सिर्फ दो देशों को छोड़ कर बाकी सारे देशों से होने वाली स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 मार्च को आयात शुल्क लगाने संबंधी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए है, जिस के तहत 23 मार्च से स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगेगी। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको को ही इसमें छूट दी है। यह छूट तब तक है जब तक 'नाफ्टा' को लेकर बातचीत पूरी न हो जाए। अमरीका के कनाडा और मेक्सिको के साथ कुछ व्यापारिक मुद्दे हैं, जिनको वह हल करना चाहता है। ट्रंप ने कहा था, "हमारा मेक्सिको और कनाडा के साथ बड़ा व्यापार घाटा है। उत्तरी अमरीका व्यापार मुक्त समझौता (नाफ्टा) जो कि इस वक्त पुनः विचार अधीन है, अमरीका के लिए घाटे का सौदा है।" फिलहाल इन दोनों देशों को छूट देकर ट्रंप ने आपस में व्यापारक मामले हल करने का समय दिया है। 

भारतीय स्टील और एल्यूमीनियम कंपनियों को पड़ेगा घाटा!
स्टील और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने से भारतीय कंपनियों को घाटा पड़ेगा। भारत के अमरीका को होने वाले कुल निर्यात में एल्यूमीनियम और स्टील की हिस्सेदारी 3 फीसदी है। साल दर साल अमरीका को होने वाले स्टील निर्यात में मात्रा और कीमतों के हिसाब से कमा आई है। ऐसे में ट्रंप के शुल्क लगाने से भारतीय स्टील निर्यात पर ओर असर पड़ेगा। 2013-14 में भारत का अमराकी को स्टील और इसके सामानों का निर्यात क्रमशः 581 मिलियन डॉलर और 1328 मिलियन डॉलर रहा था, जो 2014-15 में बढ़ कर क्रमशः 700 और 1712 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया लेकिन इस के बाद लगातार के सालों तक भारत का स्टील निर्यात घट रहा। 2015-16 में स्टील और इस के सामानों का निर्यात घट कर क्रमश: 405 मिलियन डॉलर और 1232 मिलियन डॉलर पर आ गया और 2016-17 में स्टील निर्यात ओर घट कर 330 मिलियन डॉलर के नीचले स्तर पर आ गया। हालांकि स्टील वस्तुओं का निर्यात मामूली बढ़ कर 1263 मिलियन डॉलर रहा।

वहीं एल्यूमीनियम का निर्यात इस दौरान लगभग बढ़ा। 2013-14 में एल्यूमीनियम का निर्यात 201 मिलियन डॉलर रहा, जो 2014-15 में बढ़ कर 306 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि 2015-16 में यह मामूली घट कर 296 मिलियन डॉलर पर रहा और 2016-17 में बढ़ कर 350 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया। एल्यूमीनियम पर अमरीका के 10 फीसदी शुल्क के ऐलान से इस पर निर्यात में भी कमी आएगी। भारत का निर्यात घटने और अमरीका का आयात भारत में बढ़ने से व्यापार घाटा बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News