कम करना है जोखिम, तो गोल्ड में करें निवेशः डब्ल्यूजीसी

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः  भारतीय शेयर बाजार में जारी बिकवाली के दौर में जोखिम कम करने और बेहतर प्रतिफल के लिए पोर्टफोलियो में सोने का हिस्सा बढ़ाने के मौके पैदा हुए हैं। विश्व स्वर्ण परिषद  (डब्ल्यूजीसी) ने यह तर्क दिया है। डब्ल्यूजीसी ने आज जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा, 'सोने ने हमेशा बाजार की गिरावट में पोर्टफोलियो की हेजिंग का काम किया है और इस बार की गिरावट कोई अपवाद नहीं है। लेकिन सोना ज्यादा प्रभावी तब नजर आता है, जब बाजार में व्यापक गिरावट आती है या लंबे समय तक बनी रहती है।

हमारे नजरिए से हाल की बिकवाली इस बात का अच्छा संकेत है कि सोना प्रतिफल दे सकता है और पोर्टफोलियो का जोखिम कम कर सकता है।' पिछले दो साल से सोने में तेजी रही है। सोने ने रुपये में कैलेंडर वर्ष 2016 में 12 फीसदी और 2017 में 5 फीसदी प्रतिफल दिया है। बीएसई सेंसेक्स में 2016 में 2 फीसदी और 2017 में 28 फीसदी तेजी रही है। शेयर बाजारों में बिकवाली से सोने सहित अन्य सुरक्षित संपत्तियों में निवेश बढ़ता है। हालांकि हाल की बिकवाली से ऐसा कोई रुझान नहीं दिखा है। मुंबई के जवेरी बाजार में सोने की कीमतें महज 0.6 फीसदी बढ़कर 30,415 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंची हैं। वहीं वैश्विक बाजार में सोना 29  जनवरी को 1,324 डॉलर प्रति औंस के स्तर से 1.2 फीसदी नीचे बना हुआ है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News