बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 100 अंक लुढ़का और निफ्टी 10400 के नीचे खुला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 99.72 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 33,818.22 पर और निफ्टी 31.90 अंक यानि 0.31 फीसदी गिरकर 10,389.50 पर खुला। निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी के बाद अब सैंसेक्स और निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिका में नई नौकरियों का उत्साह ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता से अमेरिकी बाजार में दबाव देखने को मिला है। वहीं अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक है जिसमें ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 157 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 25,178.6 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,783 के स्तर पर, नैस्डैक 27.5 अंक यानि 0.4 फीसदी उछलकर 7,588.3 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,840 के स्तर पर, हैंग सेंग 57 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 31,651 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 10,428 के स्तर पर नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, अंबुजा सीमेंट्स, गेल, ल्युपिन, एचपीसीएल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, इंफोसिस

टॉप लूजर्स
टीसीएस, हिंडाल्को, भारती इन्फ्राटेल, ओएनजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एस बी आई, भेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News