गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 24 अंक गिरा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार के दौरान घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। आज सैंसेक्स 91 अंक गिरकर 32519 अंक पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 10209 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 24.81 अंक यानि  0.08 फीसदी घटकर 32,584.35 पर और निफ्टी 23.60 अंक यानि 0.23  फीसदी घटकर 10,210.85 पर बंद हुआ है। दिनभर दबाव और लाल निशान में रहने के बाद आखिरकार बाजार गिरावट पर ही बंद हुए। निफ्टी ने जैसे-तैसे 10200 का स्तर बचाया तो सेंसेक्स में करीब 25 अंक की गिरावट रही। वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट आई और इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा और पूरे बाजार को भी इसने नीचे खींचा। एक्सिस बैंक का शेयर आज 8 फीसदी गिरकर बंद हुआ। बाजार की ये गिरावट और बड़ी होती अगर रिलायंस ने मजबूती न दिखाई होती।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। कल दिवाली पर बाजार 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा उसके बाद 3 दिन की छुट्टी रहेगी। आज बाजार में गिरने वालों में बैंक शेयर सबसे आगे थे जिसमें, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक, भारती इंफ्राटेल, सिप्ला और यस बैंक शामिल हैं, वहीं चढ़ने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ओएनजीसी और विप्रो शामिल है।

आज के टॉप गेनर 
GMDCLTD    
GHCL    
NCC    
BBTC    
BOMDYEING

आज के टॉप लुसर
AXISBANK    
RELIGARE    
DENABANK    
CRISIL    
DBL


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News