सेबी के बोर्ड की बैठक कल, अनेक सुधारों की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी के निदेशक मंडल की बैठक कल होगी जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने कहा कि सेबी का बोर्ड 5600 करोड़ रपए के एनएसईएल घोटाले में कथित रूप से संलिप्त ब्रोकरों के खिलाफ की गई कार्वाई तथा एनएसई को लोकेशन मामले में जांच की स्थिति पर विचार करेगा। इसके साथ ही सेबी बोर्ड फंसी आस्तियों की खरीद के लिए नियमों में ढील देने के प्रस्ताव पर विचार करेगा इसी तरह विदेशी निवेशकों के सीधे पंजीकरण के लिए नियमों में ढील का भी योजना है।

 बाजार नियामक निगमित संचालन से जुड़े नियमों को और मजबूत बनाने पर विचार कर रहा है, इसी तरह स्वतंत्र व गैर कार्यकरी निदेशकों क नियुक्ति में पक्षपात व पारिवारिक संबंध का भी मुद्ददा है। उल्लेखनीय है कि सेबी सहित अनेक एजेंसियां एनएसईएल घोटाले में जांच कर रही हैं। सेबी के बोर्ड को इस घोटाले में कथित संलिप्त ब्रोकरों के खिलाफ कार्वाई की जानकारी दी जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News