महाराष्ट्र में 1 मई से लागू होगा रेरा कानून, घर खरीदने वालों की परेशानी होगी कम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में रियल एस्टेट रेगुलेटर के नियमों के फाइनल ड्राफ्ट पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब महाराष्ट्र में 1 मई से रेरा लागू हो जाएगा, इसके लिए गौतम चटर्जी की पहले ही रेगुलेटर के तौर पर नियुक्ति हो चुकी है। रियल एस्टेट रेगुलेटर को लागू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य होगा। इससे पहले दिसंबर में महाराष्ट्र सरकार ने रेरा के लिए ड्राफ्ट नियम जारी कर उस पर लोगों की सलाह मांगी थी।

महाराष्ट्र रेरा के कुछ ड्राफ्ट नियमों पर जनता की तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई थी और रेरा को बिल्डरों का साथ देने वाला करार दिया था। भारी आपत्तियों के बाद महाराष्ट्र सरकार ड्राफ्ट नियमों में बदलाव के लिए तैयार हो गई थी। उम्मीद की जा रही है कि रियल एस्टेट रेगुलेटर आने के बाद घर खरीदारों को होने वाली परेशानियों में कमी आएगी और बदमाशी करन वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News