बिगडेगा घर का बजट, टमाटर हुए महंगे

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः रिटेल में टमाटर 80 रुपए किलो के स्तर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते के शुरुआत में 60 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर का दाम और बढ़ गया है। दरअसल कई इलाकों में जोरदार बारिश से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर की आवक 75 फीसदी तक गिर गई है।

हालांकि जब हमनें किसानों से बात की तो उनका कहना है कि उन्हें प्रति किलो पर 30 से 40 रुपए का ही भाव मिल रहा है और सारा मुनाफा बिचौलिए खा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र में फल और सब्जियों को एपीएमसी से बाहर कर दिया गया है। इसके बावजूद बिचौलियों का जाल पूरे बाजार में कायम है। किसानों को अभी भी बाजार भाव के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम भाव मिल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News