भारतीय कंपनियों की विदेशी उधारी अप्रैल में तिगुनी हुई

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 05:53 PM (IST)

मुंबईः भारतीय कंपनियों की बाह्य उधारी अप्रैल महीने में तीन गुना होकर 1.30 अरब डालर हो गई और इसमें से एक बड़ा हिस्सा नयी परियोजनाएं शुरू करने के लिए लिया गया। इन कंपनियों की बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ई.सी.बी.) पिछले साल अप्रैल में 30.457 करोड़ डालर रही थी। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने की ईसीबी में 1.27 अरब डालर की राशि स्वत: मार्ग से जुटाई गई, वहीं 3.926 करोड़ रुपए की राशि पूर्व मंजूरी वाली माध्यम से जुटाई गई, भारतीय कंपनियों ने अप्रैल 2017 में रुपए में अंकित बांडों के माध्यम से 2545 करोड़ रुपए की राशि अतिरिक्त उधारी के रूप में जुटाई। 

स्वत: माध्यम से जे.एस.डब्ल्यू. स्टील ने 50 करोड़ डालर का रिण जुटाया, एच.पी.सी.एल.-मित्तल एनर्जी ने 37.2 करोड़ डालर व अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल ने छह करोड़ रपये का विदेशी रिण हासिल किया। एस्सार शिपिंग ने पूर्व मंजूरी मार्ग से 3.926 करोड़ रपये की राशि जुटाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News