Canara Bank: मुनाफा 4 गुना बढ़ा, आय 8.4% बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 4 गुना बढ़कर 322 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा 85 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 8.4 फीसदी बढ़कर 2,414 करोड़ रुपए पर रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 2,226.6 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 9.81 फीसदी से बढ़कर 9.97 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का नेट एनपीए 6.69 फीसदी से बढ़कर 6.72 फीसदी रहा है।

रुपए में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 33,315 करोड़ रुपए से बढ़कर 34,339 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का नेट एनपीए 21,887 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,296 करोड़ रुपए रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News