ADB ने ग्रामीण सड़कों के लिए मंजूर किया 50 करोड़ डालर का ऋण

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली : एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी.) ने कहा कि वह असम व पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में ग्रामीण सड़क कनैक्टिविटी में सुधार के लिए 50 करोड़ डालर का ऋण उपलब्ध करवाएगा। 

ए.डी.बी. ने एक बयान में कहा है कि ए.डी.बी. के निदेशक मंडल ने द्वितीय ग्रामीण कनैक्टिविटी निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तपोषण सुविधा एम.एफ.एफ. को मंजूरी दी है। इस परियोजना का फायदा असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा व पश्चिम बंगाल को होगा जहां ए.डी.बी. 12,000 किलोमीर लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण व उन्नयन करेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News