डालमिया सीमेंट 360 करोड़ रुपये के निवेश से प. बंगाल संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 40 लाख टन करेगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 11:49 PM (IST)

कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) डालमिया सीमेंट (भारत) लि. ने अपने पश्चिम बंगाल संयंत्र की क्षमता 360 करोड़ रुपये के निवेश से 23 लाख टन बढ़ाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के संयंत्र की क्षमता बढ़कर 40 लाख टन सालाना हो जाएगी।
कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घोषणा ऐसे समय की गई है जबकि देश के इस हिस्से में सीमेंट बाजार में अत्यधिक आपूर्ति की स्थिति की वजह से कीमतों का रुख कमजोर है।
पश्चिम बंगाल संयंत्र में क्षमता विस्तार से कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 2.9 करोड़ टन वार्षिक हो जाएगी। कंपनी का इरादा 2021-22 की तीसरी तिमाही में इसे 3.4 करोड़ टन करने का है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News