चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया का उत्पादन घटने की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 06:59 PM (IST)

कोलकाता, 29 मार्च (भाषा) कोल इंडिया का उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2019-20 में घटकर 60.2-60.3 करोड़ टन रह सकता है। पिछले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का कोयला उत्पादन 60.7 करोड़ टन रहा था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि 2019-20 में कंपनी का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम रहने की आशंका है।
सूत्रों ने यह भी कहा कि कंपनी का कोयले का उठाव भी पिछले वित्त वर्ष के 60.8 करोड़ टन से कम रहेगा।
सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में 28 मार्च तक कंपनी ने 59.1 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। अगले तीन दिन में कंपनी 1.2 करोड़ टन कोयले का और उत्पादन कर सकती है।’’
सूत्रों ने कहा कि हाल के दिनों में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंपनी ने उत्पादन बढ़ाया है। कोल इंडिया ने 2019-20 में 66 करोड़ टन उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा था।
सूत्रों ने कहा कि 28 मार्च तक कंपनी का कोयला उठाव पिछले साल की समान अवधि से चार प्रतिशत घटकर 57.68 करोड़ टन रहा है। कोयला क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने 2018-19 में उपभोक्ताओं को 60.8 करोड़ टन की आपूर्ति की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News