इंसान का प्राइवेट पार्ट बन सकता है हड्डी, दुनिया में 40 केस! जानें ये मामले

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया में कई अजीबोगरीब बीमारियां होती हैं, लेकिन कुछ बीमारियां इतनी दुर्लभ होती हैं कि डॉक्टर भी पहली बार में समझ नहीं पाते. ऐसी ही एक चौंकाने वाली बीमारी है पेनाइल ऑसिफिकेशन (Penile Ossification). यह बीमारी तब होती है जब पुरुष के प्राइवेट पार्ट यानी पीनस में हड्डी जैसा निर्माण शुरू हो जाता है. जी हां, ये सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही हकीकत में दुर्लभ और गंभीर भी है.

यह भी पढ़ें: धरती का आखिरी दिन तय! NASA के वैज्ञानिकों ने बताई तबाही की तारीख, सिर्फ इतने साल और बचे हैं

क्या होता है पेनाइल ऑसिफिकेशन?

सामान्य तौर पर पुरुषों के लिंग (Penis) में कोई हड्डी नहीं होती. यह पूरी तरह से मांसपेशियों और नर्व टिशू से बना होता है. लेकिन पेनाइल ऑसिफिकेशन एक ऐसी दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है जिसमें पीनस के सॉफ्ट टिशू में कैल्शियम जमने लगता है. धीरे-धीरे वहां हड्डी जैसी कठोरता आने लगती है. इसे ‘ऑसिफिकेशन’ कहा जाता है, जिसका मतलब है — मांसपेशियों में हड्डी बनना.

कैसे शुरू होती है यह बीमारी?

इस बीमारी के शुरुआत के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं:

  • चोट लगना – कई मामलों में पाया गया है कि चोट लगने के बाद वहां कैल्शियम जमने लगता है

  • पुरानी सूजन या संक्रमण – जिससे टिशूज सख्त हो जाते हैं

  • पैरोनी डिजीज (Peyronie's Disease) – इस स्थिति में लिंग के अंदर फाइब्रस स्कार टिशू बन जाता है जो ऑसिफिकेशन को जन्म दे सकता है

किन उम्र के लोगों को होता है खतरा?

मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्थिति अधिकतर 40 से 70 वर्ष की उम्र के पुरुषों में देखी जाती है. हालांकि, यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि इससे संबंधित केस पूरी दुनिया में गिने-चुने ही दर्ज हैं.

कैसे पता चलता है इस बीमारी का?

बहुत बार मरीज को पता ही नहीं होता कि उसके साथ क्या हो रहा है. जब तक दर्द या असहजता महसूस न हो, तब तक यह स्थिति छिपी रह सकती है. आमतौर पर निम्न लक्षण नजर आते हैं:

  • लिंग में असामान्य दर्द

  • इरेक्शन के समय कठोरता और असहजता

  • पीनस के आकार में बदलाव

  • चलने या बैठने में दिक्कत

  • एक्स-रे में हड्डी जैसे तत्व दिखाई देना

अब तक दुनिया में कितने मामले आए सामने?

मेडिकल साइंस के रिकॉर्ड्स के अनुसार, दुनिया में अब तक सिर्फ 40 दस्तावेज़ित मामले मिले हैं, जिनमें पुरुष के पीनस में हड्डी बनने की पुष्टि हुई. यानी यह स्थिति हजारों-लाखों में किसी एक को ही होती है.

इलाज क्या है?

पेनाइल ऑसिफिकेशन का इलाज उसकी गंभीरता पर निर्भर करता है. यदि दर्द या फंक्शन में रुकावट आ रही हो, तो डॉक्टर सर्जरी का सहारा ले सकते हैं. कुछ मामलों में:

  • मेडिकल थेरेपी दी जाती है

  • फिजियोथेरपी या काउंसलिंग की जरूरत होती है

  • अगर स्थिति गंभीर हो जाए तो सर्जिकल रिमूवल किया जाता है

क्या यह जानलेवा है?

नहीं, यह बीमारी जानलेवा नहीं होती. लेकिन यह व्यक्ति की यौन जिंदगी और मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित कर सकती है. समय पर पहचान और इलाज से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है.

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक रारे मेडिकल कंडीशन है, लेकिन इसकी जांच और जागरूकता बेहद जरूरी है. कई बार मरीज शर्म या डर की वजह से समय पर डॉक्टर के पास नहीं जाते जिससे समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में किसी भी असामान्यता को नजरअंदाज न करें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News