करीना कपूर का डीपफेक AI वीडियो इंटरनेट पर हो गया वायरल, फैंस भड़के
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशलन डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों एक अजीब वजह से चर्चा में हैं। इस बार उनके किसी फिल्म या फोटोशूट को लेकर नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है। इस वीडियो में करीना जैसा दिखने वाला एक एआई अवतार डांस करता नजर आ रहा है, जिसे कराची की रेव पार्टी से जोड़कर फैलाया जा रहा है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह बेहद गैरजिम्मेदार और घटिया हरकत है और इसमें न सिर्फ करीना की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है बल्कि एआई के गलत इस्तेमाल की भी मिसाल पेश की गई है। बता दें यह वीडियो फर्जी है।
क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, असल में करीना कपूर का नहीं बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से बनाया गया वीडियो है। इसमें करीना की शक्ल जैसी दिखने वाली महिला को डांस करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो कराची की एक रेव पार्टी का बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इसे पाकिस्तान के डीजे हमजा हैरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और तभी से यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
फैंस का गुस्सा क्यों फूटा?
करीना के फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद नाराज हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर यूजर्स ने जमकर इस वीडियो की निंदा की है। लोगों का कहना है कि किसी की छवि के साथ इस तरह से खेलना गलत है। यह न सिर्फ मनोवैज्ञानिक रूप से नुकसानदायक है बल्कि कानूनी रूप से भी डिजिटल पर्सनलिटी राइट्स का उल्लंघन है।
कुछ फैंस ने कमेंट किया:
-
"ये कोई मजाक नहीं, ये छवि को खराब करने वाली हरकत है।"
-
"AI के नाम पर कुछ भी बनाना अब शर्मनाक होता जा रहा है।"
-
"करीना को बदनाम करने की कोशिश है ये।"
क्या कहते हैं डिजिटल एक्सपर्ट?
डिजिटल और साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के फेक एआई वीडियो "डीपफेक" की श्रेणी में आते हैं और इससे व्यक्ति की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान हो सकता है। इस वीडियो को लेकर अगर करीना चाहें तो साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई कर सकती हैं। AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल रचनात्मकता के लिए होना चाहिए, न कि किसी की छवि खराब करने के लिए। इस मामले में पाकिस्तान से वीडियो आना और कराची की पार्टी से जोड़ना, इस हरकत को और अधिक संवेदनशील और आपत्तिजनक बना देता है।
क्या है भारत में इस पर कानून?
भारत में आईटी एक्ट और साइबर लॉ के तहत अगर किसी की छवि को बिना उसकी अनुमति के डिजिटल माध्यम से बदला जाता है या उसका उपयोग होता है, तो यह अपराध माना जाता है। डीपफेक वीडियो से जुड़े मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे मामलों में सरकार सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है।