हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए…मोहब्बत में सेफटी जरूरी है, UP Police का वायरल वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 07:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने युवाओं के बीच खासा क्रेज पैदा कर दिया है। पर इस बार बात महज प्यार और इमोशन तक नहीं रुकी—अब ‘सैयारा’ बन गई है रोड सेफ्टी की ब्रांड एंबेसडर। और इस अनोखी पहल के पीछे है उत्तर प्रदेश पुलिस। यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर सैयारा के एक सीन को लेकर ऐसा वीडियो पोस्ट किया कि वह देखते ही देखते वायरल हो गया। प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @Uppolice हैंडल से यह वीडियो अपलोड किया गया।

कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा

"हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए... वरना रोमांस से पहले रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी ज़रूरी है।"

बिना हेलमेट वाला रोमांस… और पुलिस का फिल्मी ट्विस्ट!

वीडियो की शुरुआत होती है सैयारा मूवी के उस सीन से, जिसमें अभिनेता बाइक पर बिना हेलमेट के होता है और उसकी प्रेमिका पास आती है। इसी दौरान स्क्रीन पर टेक्स्ट आता है:

"जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे..."
फिर अचानक सीन में ट्विस्ट आता है—हीरो हीरोइन का हाथ पकड़ कर कहता है:
"अभी भी कुछ समय बाकी है मेरे पास..."
इसके बाद स्क्रीन पर आता है नया टेक्स्ट:
"उन पलों को लंबा बनाने के लिए..."
और अचानक, दोनों के पास एक-एक हेलमेट आ जाता है। अंत में, वीडियो एक सशक्त संदेश के साथ खत्म होता है:
"अकेले हो या सैयारा के साथ, हेलमेट ज़रूर लगाएं।"

वीडियो हुआ वायरल, कमेंट्स ने जीता दिल

वीडियो को लेकर यूजर्स का उत्साह देखते ही बनता है। एक यूजर ने लिखा:  "यूपी पुलिस सबसे ज्यादा मजे ले रही है इस फिल्म के... सर, प्लीज़ मेरी स्कूटी का चालान मत काटना, हेलमेट से मुझे घुटन होती है!" वहीं, एक अन्य यूजर ने तारीफ में लिखा: "गजबे भौकाल है यूपी पुलिस का!" लोग इस पहल को इनोवेटिव, फिल्मी अंदाज में समझाने वाला और नया ट्रेंडसेटर मान रहे हैं।

फिल्म से फैला संदेश: रोमांस से पहले सुरक्षा ज़रूरी है!

इस वीडियो के जरिए यूपी पुलिस ने ये साबित कर दिया कि रोड सेफ्टी जैसे गंभीर मुद्दे को भी मज़ेदार और युवाओं की भाषा में समझाया जा सकता है। 'सैयारा' के बहाने, हेलमेट पहनने की अहमियत को एक नए, फिल्मी अंदाज़ में पेश किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News