महिलाएं रात को सोने से पहले अवश्य करें ये काम, सुबह लक्ष्मी दस्तक देंगी आपके द्वार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2016 - 04:15 PM (IST)

भारतीय घरों में कुछ ऐसी परंपराएं हैं जिनका पालन हमारे बड़े-बुजुर्ग सदियों से करते आ रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकता के रंग में रंगती नई पीढ़ी इन से दूर होती जा रही है। तभी तो आजकल पहले जैसे घरों में प्यार, अपनापन और धन नहीं रहा। पहले एक कमाता था और सारा परिवार खाता था लेकिन आजकल लगभग घर के सभी सदस्य कमाते हैं लेकिन फिर भी घर में किसी न किसी चीज का अभाव रहता है।
जिस घर में महिलाएं रात को सोने से पहले ये काम करती हैं वहां सुबह लक्ष्मी दस्तक देती हैं-
* घर में वैभव, संपन्नता और खुशहाली के लिए रात को सोने से पहले बर्तन धोकर रसोई को साफ करके सोना चाहिए।
* मुख्यद्वार के पास कूड़ेदान रखने से पड़ोसीयों से संबंध खराब होते हैं और लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं कर सकती।
* सूरज ढलने के समय अगर कोई बाहर का व्यक्ति आप से दूध अथवा दही मांगे तो नहीं देना चाहिए इससे घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।
* झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम दिशा में छुपा कर रखें।
* सोने से पहले बाल न खोलें।
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com