मौंक शी लिलियांग ने पानी में चलने का बनाया नया रिकार्ड

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2015 - 08:01 PM (IST)

बीजिंग: चीन के क्वानझाऊ शाऊलिन मंदिर के मौंक शी लिलियांग ने पानी में चलने का नया रिकार्ड बनाया है। क्वानझाऊ, चीन, के एक जलाशय में पानी में तैरते हुए 200 प्लाईवुड प्लैंक्स के उपयोग से शी ने 125 मीटर की दूरी तय कर अपना ही रिकार्ड तोडा़। पहली बार सिर्फ 15 मीटर की दूरी तय कर शी ने चौथे प्रयास में 125 मीटर का नया रिकार्ड बनाकर अपना पिछला 120 मीटर का रिकार्ड तोडा़। शी ने इसे पूरा करने में भौतिकी के ब्यूऐंसी के नियम की मदद ली। शी ने कहा इस कार्य के लिए सटीक संतुलन, ट्रेनिंग और बहुत तेज गति का होना बेहद जरूरी है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News