America में बर्फीले तूफान का तांडव: 25 लोगों की मौत, हजारों फ्लाइट्स कैंसिल, अंधेरे में डूबे 7 लाख घर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 01:07 PM (IST)
Snow storms in the US : अमेरिका इस समय कुदरत के भीषण कहर का सामना कर रहा है। आर्कन्सा से लेकर न्यू इंग्लैंड तक फैले 1,300 मील के दायरे में आए बर्फीले तूफान ने पूरे देश की रफ्तार रोक दी है। इस आपदा में अब तक कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है। कड़ाके की ठंड और जमा देने वाली बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं 8,000 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो रद्द हुईं या देरी से चलीं।
रिकॉर्ड तोड़ ठंड और बर्फबारी
नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक अमेरिका के कई हिस्सों में बर्फबारी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं:
-
पिट्सबर्ग: यहां करीब 20 इंच तक बर्फ जमी है।
-
तापमान: कड़ाके की हवाओं के कारण महसूस होने वाला तापमान (Wind Chill) माइनस 25 डिग्री फारेनहाइट तक गिर गया है।
-
न्यूयॉर्क: सेंट्रल पार्क में 11 इंच बर्फ दर्ज की गई। अकेले न्यूयॉर्क शहर में ठंड की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Plans : अब फ्री नहीं रहेगा WhatsApp! चलाने के देने पड़ेंगे पैसे, नए प्लान ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन
अंधेरे में डूबे दक्षिणी राज्य
तूफान का सबसे बुरा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा है। टेनेसी, मिसिसिपी और टेक्सास जैसे राज्यों में 7 लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल है।
-
1994 के बाद सबसे बुरा हाल: मिसिसिपी में इसे पिछले तीन दशकों का सबसे विनाशकारी तूफान बताया जा रहा है। सड़कों पर गिरे पेड़ों और बिजली के खंभों ने रास्तों को ब्लॉक कर दिया है।
-
यूनिवर्सिटी बंद: बिजली संकट के चलते यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी की पूरे हफ्ते की क्लासेज रद्द कर दी गई हैं।
भारी बर्फबारी और बर्फ़ानी तूफ़ानों की वजह से 10 लाख से ज़्यादा अमेरिकी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली और 10,000 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल हो गईं : रॉयटर्स pic.twitter.com/CnKbRBK6BI
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 26, 2026
हवाई सफर पर ब्रेक
बर्फीले तूफान ने आसमान में भी कोहराम मचाया है। सोमवार को 8,000 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो रद्द हुईं या देरी से चलीं। रविवार को हालात इतने खराब थे कि अमेरिका की 45 प्रतिशत उड़ानें उड़ान ही नहीं भर सकीं।
मौत के अलग-अलग कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक मौतें केवल ठंड से ही नहीं बल्कि हादसों से भी हुई हैं। मैसाचुसेट्स में बर्फ हटाते समय दुर्घटनाएं हुईं वहीं आर्कन्सा और टेक्सास में स्लेजिंग (Sledging) के दौरान हुए हादसों में लोगों ने जान गंवाई।
