पाक डिप्लोमेट्स को नहीं मिली कोलकाता जाने की अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2016 - 07:24 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारत ने यहां पांच पाकिस्तानी राजनयिकों को कथित ‘आईएसआई और डिफेंस’ लिंक के कारण कल विश्व टी20 क्रिकेट मैच देखने के लिये कोलकाता की यात्रा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। भारतीय सूत्रों ने कहा, ‘‘दो राजनयिकों को पाकिस्तान-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के लिए कोलकाता की यात्रा करने के लिए अनुमति दी जाएगी जबकि पांच को अनुमति नहीं मिलेगी क्योंकि उनके संबंध आईएसआई और सेना से हैं। ’’

पाकिस्तानी उच्चायोग के सूत्रों ने अपने राजनयिकों को यात्रा करने की अनुमति नहीं देने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार करते हुए कहा कि इस सबंध में पाकिस्तान में भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया जाएगा। सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत के विदेश मंत्रालय ने सात पाकिस्तानी राजनयिकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया जो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए कोलकाता जाना चाहते थे। ’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्व कप का मेजबान होने के बावजूद भारत अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने से इनकार कर रहा है और बाधा डाल रहा है। ’’ पाकिस्तान कल कोलकाता के ईडन गार्डंस में सुपर 10 ग्रुप दो का मैच बांग्लादेश से खेलेगा। पाकिस्तान और भारत भी 19 मार्च को इसी मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News