'' हेडली के बयान से कांग्रेस हुई बेनकाब''

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 02:10 AM (IST)

बेंगलुरु: केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुम्बई में आतंकवादी हमले के दोषी डेविड हेडली के मुम्बई की एक अदालत में इशरत जहां के संबंध में दिए गए बयान से कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। डेविड हेडली ने एक सनसनीखेज खुलासा किया कि गुजरात पुलिस के साथ 2004 में हुई मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां लश्कर ए तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। 
 
कर्नाटक की हेब्बल विधानसभा सीट पर 13 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए एक बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है और इस पार्टी ने ‘वोट बैंक’ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया है। नायडू ने कहा कि उस समय गुजरात के नेता रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने किस तरह आधारहीन आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News