नेहरू, पटेल को शहीद बताने वाले बयान पर शिक्षा मंत्री की सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2016 - 07:03 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अंग्रेजों के बर्ताव पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर आज विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद उन्हें स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिए गए जावड़ेकर के भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कहते सुना गया, ‘‘सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, पंडित नेहरू, भगत सिंह, राजगुरू सभी फांसी पर चढ़े।’’

इस टिप्पणी से कुछ इस तरह की ध्वनि निकली कि भगत सिंह और राजगुरु की तरह नेहरू और पटेल को भी अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इस पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया और आलोचनाएं होने लगीं। बाद में ट्वीट करके अपने बयान पर सफाई देते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘‘मुझे खबर पर हैरानी है। मैंने 1857 से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सभी महापुरुषों को अपनी श्रद्धांजलि दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने गांधी, नेहरू, सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं का उल्लेख किया। इसके बाद एक पूर्ण विराम था।’’ जावड़ेकर ने कहा, ‘‘अगले वाक्य में मैंने उन महापुरुषों को याद किया जिन्हें फांसी पर लटकाया गया था, जो जेल गए थे और जिन्होंने अंग्रेजों की यातनाएं सहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने सुना, उनके मन में कोई भ्रम नहीं था। मुझे उमीद है कि इससे सारा संदेह समाप्त हो जाएगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News