CBSE paper leak : गूगल ने दिल्ली पुलिस को भेजी ईमेल ID की जानकारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच दुारा गूगल को लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए आज गूगल ने उस ई- मेल आईडी के बारे में दिल्ली पुलिस की अपराधा शाखा को जानकारी भेजी है। आधिकारिक सूत्र ने उक्त जानकारी दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन सर्च इंजन से जवाब मिल गया है लेकिन उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। इस बीच, पुलिस ने पेपर लीक मामले में अपनी जांच जारी रखी है और इस संबंध में उन्होंने बाहरी दिल्ली के कई स्कूलों और कोचिंग सेंटरों पर पहुंचकर पूछताछ की। अधिकारी ने बताया कि अभी तक60 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन मामले में कोई‘‘ बड़ी सफलता’’ हासिल नहीं हुई है। ‘

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन’ ( सीबीएसई) की अध्यक्ष अनीता कारवाल को10 वीं की गणित परीक्षा से एक दिन पहले पेपर के लीक होने की जानकारी वाला एक मेल मिला था। 10 वीं की गणित की परीक्षा28 मार्च को हुई थी। मेल भेजने वाले की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस ने गूगल से ई- मेल आईडी के संबंध में जानकारी मांगी थी। कल, इस संबंध में पुलिस ने वेबसाइट को प्रक्रिया तेज करने के लिए एक पत्र भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News