CBSE ने NEET 2018 के नतीजे घोष‍ित किए, वेबसाइट की वजह से स्टूडेंट्स को हुई दिक्कत

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।  पहले बताया जा रहा था कि स्टूडेंट्स परीक्षा के रिजल्ट 5 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने आज ही रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसके माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है। ज्यादा ट्रेफिक की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्कत हो रही है। इसलिए उम्मीदवार  www.cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई कुछ देर में ही AIR Rank List जारी करेगा।

PunjabKesari

 

जिसमें सात लाख 14 हजार 562 छात्र सफल घोषित किए गये। इस परीक्षा में 12 लाख 69 हजार 922 छात्र सम्मिलित हुए थे। बिहार की कल्पना कुमारी ने सर्वाधिक 691 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। तेलंगाना के रोहित पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा 690 अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।  सीबीएसई की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार नीट वर्ष 2018 की परीक्षा के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। 

PunjabKesari

विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कट ऑफ 691-119 तक निर्धारित किये गये हैं जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 118 से लेकर 96 तक कट ऑफ निर्धारित किये गये हैं। विज्ञप्ति के सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्रों के लिए कट ऑफ 118 से 107 निर्धारित किया गया है जबकि आरक्षित वर्ग के दिव्यांग छात्रों के लिए कट ऑफ 106 से 96 तय किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार कुल 13 लाख 26 हजार 725 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल की परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की संख्या से 16़49 प्रतिशत अधिक है। 

 

 

PunjabKesari

इस बार की परीक्षा में कुल 12 लाख 69 हजार 922 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जबकि 56 हजार 803 छात्र परीक्षा से गायब रहे। इस बार परीक्षा में 5 लाख 80 हजार 649 लडके पंजीकृत थे, जबकि लड़कियों की संख्या सात लाख 46 हजार 75 थी। इसके अलावा एक उभयङ्क्षलगी छात्र ने भी परीक्षा दी, और वह भी सफल हो गया।  सफल होने वाले छात्रों में तीन लाख 12 हजार 399 लड़के हैं, जबकि 4 लाख 2 हजार 162 लड़कियां हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News