‘अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध भारत का तालिबानीकरण’

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2015 - 08:25 PM (IST)

मुंबई :पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने आज कहा कि सरकार की आेर से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 857 अश्लील वेबसाइट को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया जाना देश के ‘तालिबानीकरण’ जैसा है। देवड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘और सरकार ने भारत के तालिबानीकरण की दिशा में एक और कदम उठाया है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ताजा प्रतिबंध पॉर्न को पसंद अथवा नापंसद करने के बारे में नहीं है। 
 
यह सरकार की आेर से निजी आजादी को बंधक बना लेने के बारे में है। आगे वे क्या फोन और टीवी पर प्रतिबंध लगाएंगे।’’ उधर, फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने अश्लील वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा निजी आजादी को किसी तरह से नुकसान पहुंचाना देश की सामाजिक प्रगति को पीछे की आेर ले जाना है। वर्मा ने कई ट्वीट करके सरकार को पॉर्न की लोकप्रियता को लेकर आगाह किया और कहा कि जो सरकार इसे प्रतिबंधित करती है अगले चुनाव में उसका सफाया निश्चित है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News