26 नवंबर से 25 दिसंबर तक कभी भी करें ये काम, अपार सुख-संपत्ति के मालिक बनेंगे आप

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 12:21 PM (IST)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 26 नवंबर, गुरुवार से मार्गशीर्ष अथवा अगहन माह का प्रारंभ हो चुका है। इस माह का समापन 25 दिसंबर, शुक्रवार को होगा। पुराणों के अनुसार इस माह को भगवान श्रीकृष्णचन्द्र का स्वरूप माना गया है।

इस एक महीने के दौरान यदि कोई श्रद्धालु तारों की छाया में उठकर कम से कम तीन दिन तक किसी विशुद्ध धार्मिक नदी में स्नान करे तो उसे अपार सुख-संपत्ति प्राप्त होती है। महिलाएं इस तरह विधिपूर्वक स्नान करेंगी तो उनके पति की उम्र लंबी होगी।
 
* स्नान करते वक्त ऊं नमो नारायणाय मंत्र का जाप करना चाहिए।
 
* स्नान करने के बाद शुद्ध वस्त्र पहनकर अपने इष्ट का ध्यान करें।
 
* गायत्री मंत्र का जाप करें।
 
इस महीने में भगवान गणेश के पूजन का विशेष महत्व है इसलिए गणेश पुराण, गणेश चालीसा, गणेश स्तुति, श्रीगणेश सहस्रनामावली, गणेश जी की आरती, संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। अंत में गणेश मंत्र ''ॐ गणेशाय नम:'' अथवा ''ॐ गं गणपतये नम: का अपनी श्रद्धा के अनुसार जाप करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News