जब Apple Watch को लेकर हुआ अध्ययन तो हैरान करने वाली रही प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2015 - 10:30 PM (IST)

जालंधर : जब एप्पल ने स्मार्टवाच एप्पल वाच को लांच किया गया था तो इसका रिव्यु मिक्स ही था। जिसने ना तो लोगों को निराश किया और न ही खुश। मगर एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि एप्पल वाच कंपनी का बेस्ट फर्स्ट जनरेशन प्रोडक्ट है।

Wristly के सर्वे के मुताबिक एप्पल वाच ने लगभग 97 प्रतिशत को संतुष्ट किया है जोकि एप्पल के पहले आईफोन और आईपैड से बेहतर है, क्योंकि इस मामले में एप्पल के पहले आईफोन की संख्या 91 जबकि फर्स्ट आईपाॅड की संख्या 92 प्रतिशत थी।

अध्ययन में 800 एप्पल वाच मालिकों को शामिल किया गया और प्रतिक्रिया को चार श्रेणियों में बांटा गया। इसमें करीब 66 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह अपने इस डिवाइस से बेहद संतुष्ट और खुश हैं, 31 प्रतिशत का कहना था कि वह कुछ हद तक संतुष्ट है। इसके अलावा केवल 2 प्रतिशत एप्पल वाच मालिक ऐसे पाए गए जिनकी धारणा मिश्रित थी और 1 प्रतिशत इस प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं थे। जिससे कहा जा सकता है कि एप्पल वाच ज्यादातर यूजर्स को संतुष्ट करने में सफल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News