सैमसंग E1200 फोन ने बचाई Police Officer की जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2015 - 08:20 PM (IST)

जालंधर : कौन कहता है कि स्मार्टफोन के इस दौर में कोई पुराने समय के फोंस का इस्तेमाल नहीं करता। ये प्रश्न फिलीपींस के इस पुलिस आॅफिसर से पूछें जिसकी जान एक ओल्ड फोन ने बचाई है। एक अंग्रेजी न्यूज रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई है।

यह घटना फिलीपींस स्थित सीबू (Cebu) की है। ड्रग तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस आॅफिसर Demar Muaña को लगा कि उनकी छाती से कोई चीज टकराई है, जो एक बंदूक की गोली थी। लेकिन शुक्र है Muaña ने सैमसंग E1200 फोन को कमीज की जेब में डाले जानें के चलते गोली फोन के साथ टकरा गई। अन्यथा ये गोली उनके लिए जानलेवा भी हो सकती थी। इस मुठभेड़ के दौरान एक गोली Muaña के हाथ में भी लगी।

गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पिछले साल सैमसंग Galaxy Mega 6.3 ने भी एक व्यक्ति की जान बचाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News