इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकता है Vivo का पहला फोल्डिंग फोन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 11:36 AM (IST)

गैजेट डेस्क: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo भारत में जल्द ही अपना नया फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है। वर्तमान में इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है।  

PunjabKesari

चीन में लॉन्च हुए फोन में Zeiss ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया है। चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ फोन Android 14 पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में 8.03-inch की प्राइमरी स्क्रीन, 6.53-inch की कवर डिस्प्ले दी है। इसके अलावा Vivo V3 चिप, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, पावर के लिए 5700mAh की बैटरी दी है। भारत में कंपनी इन्हीं फीचर्स के साथ फोन लॉन्च करेगी या फिर कोई बदलाव करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News