जापान ने पेश किया हाई-स्पीड 6 जी डिवाइस, 5जी फोन की स्पीड से 500 गुना तेज

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक जापानी कंसोर्टियम ने हाल ही में दुनिया के पहला हाई-स्पीड 6 जी प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है। दावा किया जा रहा है कि यह 330 फीट से अधिक की दूरी तक 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की स्पीड से डाटा ट्रांसमिट कर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पीड मौजूदा 5 जी प्रोसेसर की तुलना में 20 गुना तेज है, साथ ही इसकी ओवरऑल स्पीड एवरेज 5जी फोन की स्पीड से 500 गुना तेज है। रिपोर्ट के अनुसार 6जी की स्पीड से आप एक सेकंड में 5एचडी मूवी डाउनलोड कर पाएंगे।

100 मीटर के दूरी पर किया गया टेस्ट
प्रोटोटाइप डिवाइस को जापानी की चार प्रमुख टेलीकम्युनिकेशन फर्म डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन और फुजित्सु ने मिलकर तैयार किया है। यह कंपनियां लंबे से इस डिवाइस पर काम कर रही थी। कंसोर्टियम ने 11 अप्रैल को सक्सेसफुल टेस्ट रिजल्ट की घोषणा की, जहां कंपनियों ने खुलासा किया कि प्रोटोटाइप डिवाइस 100 जीएचजेड बैंड का उपयोग करके घर के अंदर और 300 जीएचजेड बैंड का उपयोग करके आउटडोर में 100 जीबीपीएस की स्पीड प्राप्त कर सकता है। जैसा कि कंसोर्टियम प्रतिनिधियों ने बताया, ये टेस्ट 330 फीट यानी 100 मीटर की दूरी पर आयोजित किए गए थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News