एंड्रायड पर चलता iPhone 7, क्या आपने देखा ये वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 05:19 PM (IST)

जालंधर : एप्पल का iPhone 7 साल 2016 के अंत से पहले देखने को नहीं मिलने वाला, परंतु ऐसा नहीं है कि एप्पल ने iPhone 7 के बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। यूट्यूब पर डिजाइन SCAVIDS ने iPhone 7 का कांसेप्ट डिजाइन पेश किया है।

एप्पल और गूगल ने शायद एक साथ होने के बारे में नहीं सोचा होगा, मगर इस कांसेप्ट डिवाइस वीडियो में iPhone को एंड्रायड पर चलते हुए दिखाया गया है। हालांकि डिजाइन की यह सोच बढ़िया है पर iPhone अपने iOS साॅफ्टवेयर (आॅप्रेटिंग सिस्टम) को छोड़ किसी अन्य ओएस पर चले ऐसा शायद ही हो।

iPhone 7 के कांसेप्ट पर आएं तो फोन का डिजाइन एक स्लिम, लो बेजल डिस्प्ले, पीछे की तरफ मोटो एक्स जैसा कर्वड आकार, होम बटन पर लाइट, 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और नीले, लाल और पीले रंग का मेल दिखाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News