iOS 9 में दिया गया बैटरी सेविंग मोड iPhone को कर देगा Slow

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 03:47 PM (IST)

जालंधर : एप्पल ने इस साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2015) में iOS 9 को पेश किया, जिसमें बहुत से नए फीचर्स के साथ आईफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए लो पावर मोड दिया है। परंतु इससे आईफोन की परफॉरमेंस पर फर्क पड़ेगा और ये बात बेंचमार्क टेस्ट्स में सामने आई है।

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार लो पावर एक्टिवेट होने से पहले सिंगल कोर पर iPhone 6 Plus का स्कोर 1606 और मल्टी कोर प्रोसेसर टेस्ट पर स्कोर 2891 था। लेकिन लो पावर आॅन होने पर यह स्कोर 1019 और 1751 देखने को मिला। जब iPhone 5s पर इसका टेस्ट किया गया तो उस पर भी ऐसा ही देखने को मिला। बैटरी बचाने के चक्कर में लगभग 40% परफॉरमेंस में कमी आई।

आईफोन की बैटरी जब 10-20 प्रतिशत तक रह जाती है तो लो पावर काम करता है इससे सीपीयू धीरे, बैकग्राउंड एप रिफ्रेश, मोशन इफेक्ट्स, एनिमेटेड वॉलपेपर आदि काम करना बंद कर देते हैं। गौरतलब है कि iOS 9 अभी सिर्फ डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसे आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News