हुंडई बनी पहली ऐसी कार निर्माता जिसकी कार में होगा ''Android''

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 10:36 PM (IST)

हुंडई पहली ऐसी कार निर्माता कंपनी है जिसने अपनी कार में गूगल का एंड्रायड ऑटो सिस्टम पेश किया है। हुंडई की सोनाटा कार से एंड्रायड ऑटो की शुरूआत की गई है और अगर आपके पास सोनाटा का 2015 माॅडल है तो डीलर से फ्री में सिस्टम को डाउनलोड करवा सकते हैं। यहीं नहीं आने वाले समय में इसे हुंडई की अन्य कारों में भी देखा जा सकेगा।

एंड्रायड आटो ड्राइवर स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होगा और इससे कई एप्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे इसमें गूगल मैप्स और स्पोटिफाई शामिल है। कुछ एप्स में वाॅयस कंट्रोल कमांड का विक्लप भी चुना जा सकता है, जैसे कि मैप्स पर किसी जगह को ढूंढने के लिए आवाज द्वारा सर्च किया जा सकता है और डैशबोर्ड पर लगी स्क्रीन से भी टाइप कर सकते हैं।

इस बार में सर्च जायंट का कहना है कि अपेक्षा है एंड्रायड ऑटो को 28 अलग-अलग ब्रांड द्वारा 2016 माॅडल में उपलब्ध करवाया जाएगा। हुंजई ने कहा कि जल्द ही एप्पल वर्जन वाला सिस्टन ''CarPlay'' के संस्करण की पेशकश की भी उम्मीद है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News