भारत में हैंडसेट बनाएगी Oppo

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्ली: आेप्पो ब्रांड नाम से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आेप्पो इंडिया ने अगस्त तक भारत में हैंडसेट विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बनाई है। कंपनी इसके जरिए घरेलू बाजार पर खास ध्यान दे सकेगी। आेप्पो के उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में इस साल हमारी विस्तार योजनाओं में भारत प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है।

भारत में स्मार्टफोन क्षेत्र में जबरदस्त तेजी को देखते हुए यह साल हमारे लिए विस्तार का साल होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इंडोनेशिया में 11 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ आेप्पो शीर्ष तीन ब्रांडों में शामिल है। इसी तरह, वियतनाम में हमारी 13 प्रतिशत और मलेशिया में 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। वैश्विक स्तर पर हमारा लक्ष्य इस साल 1.5 करोड़ हैंडसेट बेचने का है।’’ 

कंपनी ने भारत में करीब 4 लाख फोन बेचे हैं और इस साल उसने 15 लाख फोन बेचने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, कंपनी 2015 के अंत तक देश में 200 सेवा केंद्र खोलेगी। वर्तमान में देशभर में कंपनी के 120 सेवा केंद्र परिचालन में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News