सुंदर व 290 किमी प्रति घंटा की रफ्तार, यही है इस कार की पहचान

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2015 - 03:05 AM (IST)

हाई परफॉरमेंस कार बनाने वाली कंपनी पोर्श अपनी प्रसिद्ध कारों 911, Boxster and Cayman को लेकर चुप ही रही है। क्योंकि ये कारें अपनी परफॉरमेंस से जानी जाती है। पोर्श ने आज न्यूयॉर्क ऑटो शो में नई Boxster Spyder को पेश किया है। कंपनी की यह कार पहले वाले वर्जन से हल्की और तेज है। इसमें लगा इंजन पहले से ज्यादा हार्सपावर और पहले की तुलना में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफतार तेजी से पकड़ता है।

Special :- पोर्श ने इस कार में रेडियो और AC नहीं दिया है। क्योंकि कंपनी का मानना है कि कार के इंजर की आवाज ही आपका म्यूजिक और बाहरी हवा ही AC है। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस कार में इन चीजों को शामिल नहीं सकते। बस आपके कहने की देर है और कंपनी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इन चीजों को कार में शामिल कर देगी। 

Under The Hood :- पोर्ट ने नई Boxster Spyder में 3.8 लीटर 6 सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया है जो 375bhp पावर देता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है जो कार को 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार तक पहुंचाने में मदद करता है। साथ ही इस गाड़ी की टॅाप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News