अधिक देर तक गाने सुनना पड़ सकता है महंगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 04:36 AM (IST)

न्यूयार्क: अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो जरा संभल जाएं! कहीं ऐसा न हो कि गाना सुनने की आपकी आदत आपके सुनने की क्षमता को हमेशा के लिए प्रभावित कर दे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक घंटे से अधिक देर तक और तेज आवाज में गाने सुनना हमारी श्रवण शक्ति (सुनने की क्षमता) पर बुरा असर डालता है। 

WHO के मुताबिक दुनियाभर के लगभग 10 अरब युवा और किशोर तेज आवाज में और बहुत देर तक गाने सुनने की आदत के कारण अपनी सुनने की क्षमता को हमेशा के लिए प्रभावित करने की कगार पर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 35 उम्र के बीच के लगभग 4 करोड़ 30 लोगों की श्रवण क्षमता प्रभावित हो चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ ही रही है। स्वास्थ्य संगठन ने किसी भी गाने या तेज आवाज को सुनने के लिए सुरक्षित समय सीमा की सूची बनाई है जिसके अनुसार एम.पी.-3 प्लेयर को अगर सबसे तेज आवाज में बजाया जाए तो उसे 4 मिनट से अधिक देर तक सुनना घातक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News