जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा नया Moto E, देखें क्या है खास

punjabkesari.in Friday, Feb 27, 2015 - 12:17 AM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने बुधवार को नई पीढ़ी का बजट स्मार्टफोन Moto E लांच किया है जो 3G और LTE वैरिएंट में पेश किया गया है। अब यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि Moto E (Gen 2) को कब लांच किया जाएगा। नए Moto E को भी ई-कामर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की मदद से बेचा जाएगा।

मोटोरोला ने ट्विटर पर एक फोटो जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। दूसरी पीढ़ी के Moto E के 3G वैरिएंट को 6,999 रुपए की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। गौरतलब है कि पुराने मोटो ई को भी इसी कीमत पर लांच किया गया था। Moto E 2015 के 4G वैरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मगर यह 8 से 9 हजार की कीमत के बीच ही लांच होगा।

Moto E (Gen 2) के फीचर्स :-

Display :- फोन में 4.5 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले दी गई है जो 540x960 पिक्सेल के साथ आती है।
Weight :- नए मोटो ई का वजन 145 ग्राम है।
Processor :- नए मोटो ई के 3जी वैरिएंट में 1.2GHz क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर दिया गया है। दूसरी तरफ 4G वैरिएंट में 64 बिट पर चलने वाला क्वार्ड कोर 1.2GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है।
Ram :- फोन के दोनों वैरिेएंट में 1GB की रैम दी गई है।
Graphics :- फोन के 3जी वैरिएंट में एड्रेनो 302 GPU और 4जी में एड्रेनो 306 GPU का साथ मिलेगा।
Camera :- फोन के पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सेल और फ्रंट पर 0.3 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Storage :- नए मोटो ई में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Other Feature :- इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 2390mAh की बैटरी दी गई है और यह एंड्रायड के 5.0 लॅालीपॅाप वर्जन पर चलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News