Amazon के प्राइम म्यूजिक स्टोर्स ट्रैक्स मिलेंगे एक ही SD कार्ड में
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2015 - 05:35 PM (IST)
नई दिल्लीः अगर आपके एंड्रॉयड डिवाइस में लिमिटेड स्टोरेज स्पेस की बचत के लिए अमेजन प्राइम म्यूजिक को एक SD कार्ड में डाउनलोड करने के बारे में बता रहा है। अगर आपकी डिवाइस में ज्यादा मेमोरी स्लॉट है तो आप अमेजन की स्ट्रीमिंग लाइब्रेरी से म्यूजिक को ऑफलाइन स्टोर कर सकते हो।
इसमें आप खरीदे हुए एलबम और गाने भी डाउनलोड कर सकते हो। स्टोरेज को अपडेट करने के अलावा आप इसकी ओडियो को भी कंट्रोल और अपने Android Wear डिवाइस से एप्लिकेशन ब्राउज़ कर सकते हैं। इस सर्विस में आपको विस्तारित कलाकार और पॉपुलर म्यूजिक की जानकारी के लिए पेजेज और टैब्स भी दी गई है। एड्रॉयड के लिए प्राइम म्यूजिक का नया वर्जन शुरू होने जा रहा है। आपको इसका नया फीचर जल्द देखने को मिलेगा।
