स्टरलाइट कॉपर ने रियल-टाइम ट्रैकिंग के लिए सैप के साथ साझेदारी की

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 07:39 PM (IST)

चेन्नई, 22 जुलाई (भाषा) खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के स्वामित्व वाली स्टरलाइट कॉपर ने गुरुवार को कहा कि उसने केंद्र की ऑक्सीजन डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम (ओडीटीएस) सुविधा के साथ ऑक्सीजन भेजने के डेटा को एकीकृत करने के लिए सैप (एसएपी) के साथ साझेदारी की है।

स्टरलाइट कॉपर ने कहा कि उसने तमिलनाडु के 32 जिलों में 2,000 टन चिकित्सकीय तरल ऑक्सीजन भेजने का मुकाम ''सफलतापूर्वक'' हासिल कर लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इस बात के लिए आभारी हैं कि इस प्रयास के माध्यम से हम ऑक्सीजन की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जारी कोशिशों में उल्लेखनीय वृद्धि कर पाएं।"
कंपनी ने कहा, "हमने भारत सरकार के ऑक्सीजन डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम (ओडीटीएस) के साथ अपने ऑक्सीजन भेजने के डेटा को एकीकृत करने के लिए एसएपी के साथ भागीदारी की है। ओडीटीएस इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है।"
यह पहल कंपनी के परिचालनों में पहले से लागू डिजिटल तंत्र का लाभ उठाने के लिए की गयी है और यह ओडीटीएस मंच के जरिए ऑक्सीजन रवाना किए जाने की सूचना का रियल टाइम में पता लगाती है।

कंपनी ने कहा, "यह महत्वपूर्ण इलाकों में ऑक्सीजन का प्रभावी वितरण सुनिश्चित करने के लिहाज से क्रांतिकारी है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News