हुंदै मोटर 150 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित करेगी ‘अकेडमी फॉर टेक्निकल स्किल्स’

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 07:59 PM (IST)

चेन्नई, 23 अक्टूबर (भाषा) वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया युवाओं के कौशल विकास के लिए ‘हुंदै अकेडमी फॉर टेक्निकल स्किल्स’ स्थापित करेगी। इस पर कंपनी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व इकाई ‘हुंदै मोटर इंडिया फाउंडेशन’ 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसके शिलान्यास कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर शिरकत की। यह संस्थान इरुनगट्टूकोट्टई के पास 6.45 एकड़ में विकसित किए जाने की उम्मीद है।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एस. एस. किम ने कहा कि हुंदै मोटर ने युवाओं में कुछ विशेष कौशल बढ़ाने में मदद के लिए कई पहल की हैं, ताकि वे उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयार हों।

उन्होंने कहा कि यह शिलान्यास हुंदै के लिए बहुत अहम है। यह एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र होगा, जो भविष्य के लिए युवाओं को सशक्त बनाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News