शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 104 अंक मजबूत के साथ खुला

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 11:31 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज करीब 104 अंक की तेजी के साथ खुला। एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू बाजार में चुनिंदा शेयरों की लिवाली से सैंसेक्स में तेजी आई। 30 शेयरों वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 103.56 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,324.54 अंक पर खुला। सैंसेक्स कल 113.57 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.75 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,768.70 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिका में सेवा क्षेत्र में तेजी की खबर से वहां के शेयर बाजार में कल की मजबूती के बाद वैश्विक बाजारों में आज की तेजी से घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 0.46 प्रतिशत जबकि जापान का निक्की 0.57 प्रतिशत मजबूत हुए। चीन में सार्वजनिक अवकाश के कारण वित्तीय बाजार आज बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News