सैंसेक्स 167 अंकों की बढ़त के साथ 26,415.52 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2016 - 10:58 AM (IST)

मुंबई: वैश्विक रुझान में मजबूती के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 167 अंक से अधिक चढ़कर 25,820.45 पर पहुंच गया और एन.एस.ई. निफ्टी ने 7,900 का स्तर फिर से पार कर लिया। सूचकांक 167.22 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 26,415.52 पर पहुंच गया जिसमें पिछले सत्र में 163.66 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। इसके अलवा एन.एस.ई. निफ्टी ने 7,900 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और यह 51.05 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 7,911.80 चल रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और संघ शासित प्रदेश, पुदुचेरी में चुनाव खत्म होने के बाद जारी एक्जिट पोल में भाजपा के पहली बार असम चुनाव जीतने की संभावना जाहिर होने से बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों और अमेरिकी में बाजार के सकारात्मक रुख का भी बाजार रुझान पर असर हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News