सैंसेक्स 210 अंक गिरकर 25,396.88 पर खुला

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 10:52 AM (IST)

मुंबई: निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 210 अंक लुढ़क गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 अंक के नीचे पहुंच गया। जापान के बाजार में जोरदार गिरावट का असर यहां भी हुआ। जापानी मुद्रा येन में मजबूती से निर्यातकों पर पडऩे वाले असर को लेकर वहां के बाजार में गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों वाला सैंसेक्स 209.74 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,396.88 अंक पर खुला।

बिजली, जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों, बैंक, आईटी, प्रौद्योगिकी, वाहन तथा पूंजीगत सामान की अगुवाई में खंडवार सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सैंसेक्स 3.52 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.70 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,793.10 अंक पर खुला।
 

कारोबारियों के अनुसार टोक्यो शेयर बाजार में 3.62 प्रतिशत की गिरावट का असर यहां के बाजारों पर भी पड़ा। जापानी मुद्रा येन में मजबूती से निर्यातकों पर पडऩे वाले असर को लेकर वहां के बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निवेशकों ने एचडीएफसी लि. तथा हीरो मोटो कार्प जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम से पहले सतर्क रूख अपनाया। इससे भी धारणा प्रभावित हुई। चीन, हांगकांग, मलेशिया तथा सिंगापुर के बाजारों आज सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News