GDP के कमजोर नतीजों से बाजार में गिरावट, निफ्टी 9600 के पास

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2017 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्लीः मार्च क्वार्टर में कमजोर जी.डी.पी. के आंकड़ों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। आज निफ्टी 18 अंक लुढ़ककर 9604 पर, जबकि सैंसेक्स 29 अंक गिरकर 31117 के स्तर पर खुला।

स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बावजूद आज के कारोबार स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 15150 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

आई.टी. इंडेक्स में गिरावट
बैंकिंग, आई.टी. और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का आई.टी. इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया है, निफ्टी के मेटल इंडेक्स में भी 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। प्राइवेट बैंकों में हो रही बकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी टूटकर 23350 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज के शुरुआती कारोबार में फार्मा, एफ.एम.सी.जी., ऑटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News