सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवोन्मेष के लिए विवेकानंद इंस्टीट्यूट, आईआईटी गांधीनगर के बीच समझौता

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेसनल स्टडीज टेक्निकल कैम्पस (वीआईपीएस-टीसी) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गांधीनगर ने सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों में नवोन्मेष और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रणनीतिक साझेदारी को लेकर समझौता किया है।

वीआईपीएस-टीसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन पर आईआईटी गांधीनगर के निदेशक रजत मूना और वीआईपीएस-टीसी के वाइस चेयरमैन विनीत वत्स ने दस्तखत किये।
इसके तहत दोनों संस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों में नवोन्मेष, अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रणनीतिक साझेदारी स्थापित करेंगे।

बयान के अनुसार इस गठजोड़ से दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के विकास और आईटी क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News