जी20 में स्टार्टअप पारिस्थितिकी के प्रोत्साहन के लिए प्रारूप जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:36 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) जी20 के तत्वावधान में गठित एक कार्य समूह ने वैश्विक स्टार्टअप समुदाय में नवोन्मेष और वृद्धि को गति देने के लिए समावेशी एवं सहयोगपूर्ण निर्णय-निर्माण के महत्व पर बल दिया है।
स्टार्टअप20 समूह में भारत के प्रभारी चिंतन वैष्णव ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि जी20 देशों में स्टार्टअप नीतिगत वक्तव्य के प्रमुख सुझावों एवं नीति निर्देशकों का पहला प्रारूप सार्वजनिक विमर्श के लिए जारी कर दिया गया है।

उन्होंने वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप परिपेश पर सीधा असर डालने वाली नीतियों को तय करने में व्यापक भागीदारी की अहमियत पर भी बल दिया।
इस प्रारूप पर 27 मई तक टिप्पणियां भेजी जा सकती हैं। इस दौरान आने वाले सभी सुझावों पर कार्य समूह करीबी नजर रखेगा।

स्टार्टअप20 कार्य समूह का गठन जी20 समूह के भीतर स्टार्टअप परिवेश में नवाचार को बढ़ावा देने, संवाद स्थापित करने और वृद्धि को गति देने के लिए किया गया है। इसमें सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

इस समय जी20 का अध्यक्ष भारत है और नवंबर तक इसकी कमान उसके पास ही रहेगी। सितंबर में नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News