पशुओं सें संबंधित सेवाएं देने वाले डिजिटल मंच ‘एनिमस्टॉक’ का वाणिज्यिक परिचालन एक माह में

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 09:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) पालतु पशुओं से जुड़े उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने वाली स्टार्टअप कंपनी एनिमपेट ईकॉम प्राइवेट लिमिटेड अपने ई-कॉमर्स मंच-एनिमस्टॉक डॉट काम का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के अंतिम चरण में है।
एनिमपेट ईकॉम प्राइवेट लिमिटेड मौजूदा समय में प्रायोगिक परियोजना चला रही है और एक माह के भीतर इसका वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की तैयारी है। कंपनी पशुधन, डेयरी, चारा, मुर्गीपालन, मांस, मछली, पालतू जानवर, पशु चिकित्सा सहित 15 श्रेणियों में काम करती है। इसके दायरे में पशु कला, पशु खेल और पशु मेले आदि भी आते हैं।

स्टार्टअप कंपनी की सह-संस्थापक एवं मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) करिश्मा डागर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘इस क्षेत्र को संगठित और जन भागीदारी वाला बनाने के लिए निरंतर प्रयास और समय की आवश्यकता है। एनिमपेट में हम यही कर रहे हैं।’’

इस पोर्टल के अन्य सह-संस्थापक भास्कर पाठक ने कहा, ‘‘पशु आधारित सेवाओं और उत्पादों की सुलभता सुनिश्चित होने से पशु चिकित्सकों को आसानी होगी और इससे डेयरी किसानों को भी काफी मदद मिलेगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News